March 26, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सांख्यिकीय कार्यालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा, रैली भी निकाली

हमीरपुर 13 जुलाई। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर ने एक जुलाई से 15 जुलाई तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार 12 जुलाई को ग्राम पंचायत नेरी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय के प्रभारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत सदस्यों और ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। अजय कुमार ने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा इस संबंध में कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस विषय पर अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर पौधा रोपण किया गया और स्वच्छता रैली भी निकाली गई ।