चंबा, 16 सितंबर: सहायक अभियंता ई. अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल चंबा नंबर-2 के साहू फीडर के अधीन आने वाली 11 केवी एचटी लाइनों की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु विद्युत आपूर्ति 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।उन्होंने बताया कि मरम्मत व रखरखाव के दौरान साहू फीडर 11 के. वी. के अंतर्गत आने वाले स्थान चमीनू, पलयूर, सराहन, रान, साहू, कुरथा, रझींडु, बिन्नु, संगेरा, भाला, बंजल, लग्गा, कीड़ी, प्रोथा,अठलूईन व समैला आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत का कार्य मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा।
himachaltehalakanews
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका