चंबा , 30 जून: जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के सही दिशा में मार्गदर्शन के लिए 12 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का आयोजन मॉडल कैरियर सेंटर व जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में किया जाएगा जिसमें सिविल सेवा परीक्षा, (आईएएस, आईपीएस, एचएएस और एचपीएस) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी सवाल पूछने, तैयारी करने को लेकर, पेपर पेटर्न, और वैकल्पिक विषय चुनने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2021 के अधिकारी ईशांत जसवाल कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जो अभ्यार्थियो का मार्गदर्शन करने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिला रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज डीइइ चंबा व दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार