January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सुख आश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को मकान बनाने को मिलेगी 3 बिस्वा भूमि व 3 लाख रुपए की आर्थिक मदद – उपायुक्त

ऊना – सुख आश्रय योजना के तहत ऐसे अनाथ बच्चे जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा न केवल 3 बिस्वा जमीन घर बनाने के लिए प्रदान की जाएगी बल्कि मकान बनाने के लिए 3 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इसके अलावा अनाथ बच्चों के शादी योग्य होने पर उन्हें शादी करने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर स्कीम के तहत पात्र अनाथ लाभार्थियों को शामिल करने के लिए आयोजित त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में सुख आश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों व प्रयासों बारे भी चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर स्कीम के तहत जिला ऊना में गत वर्ष 200 बच्चों को 93.97 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऊना जिला में 193 बच्चों को सुख आश्रय योजना के तहत 45 सौ रुपए की सहायता राशि प्रति बच्चा प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। बैठक में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने बाले 5 बच्चों के नाम लाभार्थी सूची से काटने को स्वीकृति प्रदान की गई जबकि पांच नए अनाथ बच्चों को लाभार्थी सूची में सम्मिलित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।