हिमाचल में स्क्रब टायफस से इस वर्ष पहली मौत का मामला सामने आया है।
बुधवार क़ो इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल शिमला में स्क्रब टायफ़स से 91 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी।
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि पंथाघाटी निवासी छेरिंग टाशी जिनकी उम्र 91 साल थी दो अगस्त क़ो स्क्रब टायफस से पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद आईजीएमसी में इनका उपचार चला हुआ था। और उपचार के दौरान बुधवार क़ो उनकी मृत्यु हो गई है। इससे पहले उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था । आईजीएमसी में उपचार के दौरान इनको मुख्य रूप से बुखार और सांस लेने की दिक्क़त थी लेकिन मरीज पहले से इसके साथ साथ रक्तचाप ,मधुमेह तथा अन्य रोगों से ग्रसित थे
More Stories
टौणीदेवी के कई गांवों में 13 और 14 को बाधित रहेगी बिजली
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की आयोजन तिथियों में बदलाव
मैसर्ज़ वोल्टस एनर्जी इनकोर्पाेरेशन प्रा. लि. में भरे जाएंगे पद