स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर चौथी रैपिड चेस्लॉजी चेस चैंपियनशिप का आयोजन 12 अगस्त 2023 को होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी DAV हमीरपुर के द्वारा की जाएगी। इस महत्वपूर्ण चैंपियनशिप को चेसलॉजी चेस एकेडमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। चेसलॉजी चेस अकैडमी अभी तक प्रदेश भर में 15 से ज़्यादा चेस के अनेक प्रकार के आयोजन प्रदेश के विभिन्न भागों में सफलता पूर्वक करवा चुकी है। इस एक-दिवसीय कार्यक्रम में सात रोमांचकारी श्रेणियां शामिल हैं, जिसमें 10 वर्ष से कम आयु के लड़के और लड़कियां, 12 वर्ष से कम आयु के लड़के और लड़कियां, 14 वर्ष से कम आयु के लड़के और लड़कियां और खुली श्रेणी शामिल हैं। खुली श्रेणी में सभी उम्र और लिंग के प्रतिभागियों का स्वागत है। इस चैंपियनशिप में चेसबोर्ड पर स्ट्रैटेजिक ब्रिलियेंस और तीव्र संघर्षों का एक रोमांचकारी प्रदर्शन होगा।इस प्रतिस्पर्धा में आने वाले सभी खिलाड़ियों में से टॉप के लगभग 70 खिलाड़ियों को अलग अलग वर्गों में विभिन्न प्रकार के बुक प्राइज तथा स्मृति चिन्हों से स्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के अल्प आहार खेल के दौरान देने की व्यवस्था की गई है। इस टूर्नामेंट के मुख्य न्यायाधीश एवम् प्रमुख एर्बिटर के रूप में किशन चंद नियुक्त किए गए हैं। उनका बहुमूल्य अनुभव और विशेषज्ञता इस सार्वजनिक दृश्य से खेल के नियमों का पालन और निष्पक्षता सुनिश्चित करेंगे। अनूप शर्मा इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट निदेशक एवं तकनीकी एर्बिटर, नियुक्त किए गए हैं, जो सहजता से खेल की प्रगति के लिए आवश्यक तकनीकी ढांचे को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा चैंपियनशिप की निष्पक्षता बनाए रखने और मैच के दौरान उत्पन्न किसी विवाद को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।स्कूल प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा ने कहा कि इस चैंपियनशिप में आस-पास के सभी स्कूलों को खुशी के साथ आमंत्रित किया जाता है और इस उत्सव में शामिल होकर युवा चेस मनोंजन के महारथियों के प्रदर्शन का आनंद उठा सकते हैं। यह चैंपियनशिप छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर प्रदान करती है, जहां वे अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं और चेस खेल के प्रति प्यार बढ़ा सकते हैं।अनिल वालिया को मीडिया इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया गया है, जो प्रेस के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और इस रोमांचकारी चैंपियनशिप की प्रभावी कवरेज सुनिश्चित करेंगे। पत्रकार, फोटोग्राफर और मीडिया कर्मी इस उत्सव पर उपस्थित होकर युवा चेस प्रतियोगियों द्वारा दिखाए गए तेजस्वी और जुनूनपूर्ण खेल को कैप्चर किया जाएगा। बच्चो को इस खेल से अपनी अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का तथा दिमाग़ की कसरत करवाने का अच्छा मौक़ा मिलता है। उन्होंने बताया कि यह खेल गहरायी से सोचने और खोज करने की प्रवृत्ति को बढ़ाने में सक्षम है। अनिल वालिया जी इस आयोजन की जानकारी देते हुए हमारे प्रवक्ता को बताया कि पंजीकरण ऑनलाइन करवाने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2023 है यदि किसी कारणवश ना करवा पाएँ तो शनिवार सुबह 9 बजे से पहले DAV हमीरपुर पहुँच कर पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने इच्छुक स्कूलों को अपने छात्रों का पंजीकरण तत्परता एवं समय से करने का अनुरोध किया, ताकि वे इस प्रतीक्षार्थी आयोजन में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकें।हम एक उच्चतम प्रतिस्पर्धी और यादगार 4th रैपिड चेस्लॉजी चेस चैंपियनशिप की आशा करते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना