हमीरपुर 05 अगस्त। 77वां स्वतंत्रता दिवस हमीरपुर में भी 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। एडीसी जितेंद्र सांजटा ने शनिवार को यहां हमीर भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करके इस जिला स्तरीय समारोह की रूपरेखा तय की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और हेल्थ वर्कर्स की टुकडिय़ां मार्च पास्ट करेंगी। समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। एडीसी ने कहा कि परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च स्तर के होने चाहिए। उन्होंने पुलिस, शिक्षा विभाग, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल कम से कम एक हफ्ता पहले शुरू करने के निर्देश दिए। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंधों, मैदान की सफाई, मंच निर्माण, बिजली-पानी और अन्य सुविधाओं के लिए भी एडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मॉनसून के सीजन को देखते हुए आयोजन स्थल पर पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए, ताकि बारिश की स्थिति में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो सके। बैठक में आयोजन से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त पवन शर्मा, एसडीएम मनीष कुमार सोनी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
अस्पतालों के बायो-मेडिकल वेस्ट का हो सही निष्पादन: अमरजीत सिंह
डायरिया-निमोनिया से बचाव के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा वर्कर्स
सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे इंटर कालेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उदघाटन