November 9, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

स्वामी श्री हरि गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट ककीरा में आयोजित हुआ महारुद्र यज्ञ

चंबा:- विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज स्वामी श्री हरि गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सन्यास आश्रम ककीरा के तत्वाधान में आयोजित महारुद्र यज्ञ महोत्सव में हिस्सा लिया । इस अवसर पर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि श्रद्धेय स्वामी जी की इस क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की विशेष इच्छा थी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी श्री हरि गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट यहां चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करता है तो उस अवस्था में प्रदेश सरकार ट्रस्ट की हर संभव सहायता करेगी ।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी श्री हरि गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं । इसके साथ ट्रस्ट द्वारा स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लड़कियों को नर्सिंग सेवाओं का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने इस संस्थान में बीएससी नर्सिंग कक्षाओं को जल्द शुरू करने की बात भी कही । विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना।

उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया और स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों शीघ्र समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया ।

इस अवसर पर एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, मुख्य अभियंता जल शक्ति सुरेश महाजन, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, लोक निर्माण हर्ष पुरी, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, अध्यक्ष स्वामी श्री हरि गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट राजन भाई पटेल, ट्रस्टी गोविंद भाई ओझा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।