November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

स्वामी हरि गिरी सन्यास आश्रम ककीरा में श्रद्धा भाव से मनाया गुरु पूर्णिमा का महापर्व

चंबा, 03 जुलाई : स्वामी हरि गिरी सन्यास आश्रम ककीरा में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के ककीरा में स्वामी हरि गिरी सन्यास आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर आठ दिवसीय भागवत पुराण कथा के समापन तथा पूर्णाहुति में भाग लिया।पठानिया ने आश्रम में माथा टेका व आश्रम केस्वामी हरि गिरी महाराज की समाधि में शीश नवाया और लोगों की सुख समृद्धि की कामना की । गुरु पूर्णिमा महापर्व के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिंमा की बधाई दी। इस अवसर पर स्वामी हरि गिरी स्वामी आश्रम मे विशेष पूजा अर्चना की गई व लोगों के लिए लंगर व प्रसाद वितरित किया गया।इसके पश्चात कुलदीप सिंह पठानिया ने भागवत पुराण कथा में भी भाग लिया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए उनके आयोजकों और कथावाचक व उनके सहयोगियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सदियों से इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जिससे लोगों में भगवान के प्रति आस्था व आपसी भाईचारा और मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।पठानिया ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कहा कि गुरु व मां हमेशा पूर्णं होते हैं। इसीलिए हम गुरु पूर्णिमा मनाते हैं। मां हमें जन्म देती हैं इसलिए मां प्रथम गुरु है, गुरु हमें जीवन जीना सिखाता है इसलिए वह परमगुरु है। गुरु ही वह व्यक्ति होता है जो हमारी जिंदगी के अंधेरे को हटाता है और हमें सही रास्ते पर चलने की सीख देता है।उन्होंने कहा कि एक सभ्य और शिक्षित समाज के निर्माण में यदि सर्वाधिक योगदान किसी का होता है तो वे हमारे शिक्षक ही हैं हमें उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए, सदैव उनका सम्मान एवं सत्कार करना चाहिए। गुरु पूर्णिमा का पर्व एक इसी तरह का अवसर हैं जब हम गुरु दक्षिणा देकर अपने प्रिय गुरु के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट कर सकें।गौरतलब है कि 8 दिवसीय भागवत पुराण कथा का आयोजन मुख्य यजमान कुलभूषण गुरुंग और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। कथा में आचार्य अरुण देव ने कथावाचक की भूमिका निभाई जबकि भागवत पुराण कथा में कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप का भी विशेष योगदान रहा।विधानसभा अध्यक्ष ने ककीरा में सुनी लोगों की समस्याएंविधानसभा अध्यक्ष ने ककीरा में लोगों की समस्याओं को सुना। ज्यादातर समस्याएं पानी, बिजली, सड़कों को लेकर थीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।