ऊना, 2 फरवरी – जिला के स्वास्थ्य उपकेंद्र रामपुर के पुराने भवन जिसमें केवल भवन सामग्री शामिल है, की नीलामी 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रस्तावित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी बसदेहड़ा डॉ राम पाल शर्मा ने बताया कि नीलामी से पूर्व बोलीदाता को 10 हज़ार रूपये सिक्योरिटी राशि के रूप में जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को भवन सामग्री का निपटारा 10 दिन के अंदर करना होगा तथा भूमि समतल करनी होगी। इसके अतिरिक्त चारदीवारी की बोली अलग से की जाएगी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन