December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर जिला में 3 लोगों की मौत, 2 लापता

हमीरपुर 14 अगस्त। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में लगातार भारी बारिश के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्ति का बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जिला में 3 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग लापता हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला की मुख्य सडक़ें यातायात के लिए खुली हुई हैं। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अवरुद्ध हुई सडक़ों को जल्द बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी पर्याप्त संख्या में लगाई गई है। बिजली और पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हंै। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें। किन्हीं कारणों से अगर आवश्यक हुआ तो मुख्य सडक़ों की ताजा स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही घर से बाहर निकलें। भूस्खलन और बाढ़ की आशंका वाले स्थानों से बिलकुल दूर रहें।उपायुक्त ने कहा कि जिला की मुख्य सडक़ों की ताजा स्थिति के बारे में ताजा जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों से नियमित रूप से सूचना जारी की जा रही है। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचनाएं साझा की जा रही हंै। उधर, एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है। जिले की मुख्य सडक़ों में यातायात की स्थिति के संबंध में जिला पुलिस की ओर से भी लगातार सूचनाएं साझा की जा रही हैं।