March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर जिले में 12 पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित!

हमीरपुर 21 अप्रैल:- जिले में विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया के बाद 12 ग्राम पंचायतों में 12 पंचायत सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जबकि, बीडीसी के 3 वार्डों में कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उपप्रधान के एक पद के लिए 2 उम्मीदवार और पंचायत सदस्य के एक पद के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने बताया कि बीडीसी नादौन के वार्ड-7 भूंपल में 3 उम्मीदवार, बीडीसी बिझड़ी के वार्ड-4 करेर में 4 उम्मीदवार और बीडीसी भोरंज के वार्ड-9 भोरंज में 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा ग्राम पंचायत बिझड़ी में उपप्रधान पद के लिए 2 और ग्राम पंचायत मनवीं के वार्ड नंबर-1 में पंचायत सदस्य के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। उपायुक्त ने बताया कि इन पदों के लिए 2 मई को मतदान होगा।