February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर में एग्जीक्यूटिव और ऑपरेटर के साक्षात्कार 27 को

हमीरपुर 21 फरवरी। जिला ऊना के पंडोगा में स्थित इयान मैकलोड डिस्टिलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव के चार और ऑपरेटर के 5 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 27 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए अल्कोहल टैक्नोलॉजी में स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए तथा उसके पास पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऑपरेटर के पदों के लिए इसी आयु वर्ग के बीएससी पास उम्मीदवार पात्र होंगे। उनके पास माल्ट स्पिरिट प्लांट में कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। एग्जीक्यूटिव को 40 हजार रुपये और ऑपरेटर को 25 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा यह योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 27 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में उपस्थित होने की अपील की है। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222318 या मोबाइल नंबर 9417940936 पर भी संपर्क किया जा सकता है।