January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन मामलों के लिए विशेष शिविर !

हमीरपुर 18 अप्रैल :- भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की पेंशन से संबंधित मामलों के निपटारे, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने तथा ‘स्पर्श’ से संबंधित अन्य मुद्दों के समाधान के लिए 24 और 25 अप्रैल को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हमीरपुर में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।

जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि 24 और 25 अप्रैल को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और पेंशनधारकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने जिला के भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222334 पर संपर्क किया जा सकता है।