हमीरपुर 24 जुलाई। भारतीय खाद्य निगम के मुख्य भंडार केंद्र कुठेड़ा से जिला हमीरपुर के विभिन्न स्थानों और जिला मंडी के संधोल में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों तक राशन की ढुलाई के कार्य के लिए 27 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि ये निविदाएं वेबपोर्टल एचपीटेंडर.जीओवी.इन hptender.gov.in पर निर्धारित अवधि के भीतर अपलोड हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त निविदाएं 28 जुलाई सुबह 11 बजे खोल दी जाएंगी। निविदा के अनुसार यह ढुलाई कार्य अगस्त 2023 से 31 मार्च 2025 तक आवंटित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पटवारी से करें संपर्क – एडीसी
खुड्डी, भटेड़ कलां और गौतम फार्मेसी कालेज में बिजली बंद
ताल में भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को