February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर शहर और आस-पास के क्षेत्रों में 11 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 09 जून। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में एलटी लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 11 जून को डीसी कार्यालय परिसर, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, पुलिस थाना, हथली, सीएमओ कार्यालय, घनाल, दोसडक़ा, डुग्घा, मट्टनसिद्ध, पीडब्ल्यूडी कालोनी, बराड़ बल्ह, अणु कलां, हीरानगर, कृष्णानगर, पक्का भरो, गंदा नौण, श्यामनगर, मटाहणी, गोपाल नगर, एडीआर सेंटर, बाईपास, दुगनेड़ी, जसोर, बारल और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।-0-