March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हर स्कूल में बनेगी टास्क फोर्स

अंब:- नशा मुक्त ऊना अभियान की मुहिम अंब ब्लॉक के जन जन में पहुंचाई जाएगी। यह बात एसडीएम अंब विवेक महाजन ने बुधवार को ज़िला ऊना में चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत ऊना उपमण्डल के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में नशे से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम ने नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सब से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा हर स्कूल में बनाई जाएं टास्क फोर्स जिसमें छात्र पियरलीडर और गांव के जागरूक व्यक्ति को इसका सदस्य बनाया जाए । जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में चलाया जाएगा यह नशा मुक्ति उना अभियान।विवेक महाजन ने कहा नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। नशे की समस्या चिंताजनक होती जा रही है। नशे से होने वाली मौतें विचलित करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं पर नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव है। इसलिए नशा मुक्त अभियान के तहत किशोरों और युवाओं को नशे से बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है इस अभियान का मकसद युवाओं में जागरूकता के साथ साथ बचाव के लिए कारगर कदम उठाना है। उन्होंने कहा इस अभियान के अंतर्गत योजनाबद्द तरीके से युवाओं और किशोरों के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। एसडीएम ने अभियान के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए बताया कि सबसे अहम स्कूल कार्यक्रम रहेगा। जिसमें छठी क्लास से बाहरवीं क्लास के छात्रों को तवज्जो दी जाएगी। यह कार्यक्रम अंब ब्लॉक के सभी स्कूलों ले चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान को मिशन मोड में चलाया जाएगा, और समुदाय के अलावा अभिभावकों से भी संवाद स्थापित किया जाएगा।अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी टास्क फोर्स कमेटियों का गठन किया जाएगा । इस अभियान के तहत प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो नियमित रूप से बच्चों के साथ काउंसलिंग करके उन्हें जागरुक करेंगे। इसके अलावा पीटीएम में अभिभावकों के साथ भी काउंसलिंग करें ताकि बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।