December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हाटकोटी मंदिर के साथ पब्बर नदी में नहाते समय नदी के कुंड में डूबा युवक!

शिमला: हाटकोटी मंदिर के साथ पब्बर नदी मे नहाते समय नदी के कुंड में युवक डूब गया।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की देवते के साथ स्नान करने गए 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई।

यह ठियोग के गुठाण से डोम देवता के साथ हाटकोटी मंदिर गए थे लोग। यह घटना आज़ करीब 3:15 की है।

युवक की पहचान आर्यन पुत्र रामलाल ठाकुर निवासी ग्राम गुठाण डा0 कलिंग तहसील ठियोग के रूप में हुई है

इसकी घटना की सूचना पुलिस चौकी सरस्वती नगर को लोगों
ने दी। जिसके बाद होमगार्ड की रेस्क्यू टीम को मौका पर बुलाया गया तथा जेसीबी की सहायता से युवक के शव को बाहर निकाला गया।