December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हिमाचल का जवान संदीप कुमार अरुणाचल प्रदेश में शहीद!

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की ग्राम पंचायत सरधवार के गांव रोपड़ू का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गया है। इससे समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद संदीप कुमार(30) डोगरा रेजीमेंट में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे, जहां उनकी माइन ब्लास्ट से मौत हो गई। शहीद संदीप कुमार पुत्र हीरालाल का एक भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएंजा रहासेवाएं दे रहा है।

कहा जा रहा है की 30 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान सर्च ऑपरेशन करते हुए माइन ब्लास्ट में संदीप कुमार शहीद हो गए। शहीद संदीप कुमार का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। शहादत की सूचना मिलने पर शहीद की पत्नी बेसुध है।

वहीं, इसकी जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर का कहना है की संदीप कुमार ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी है। शहीद की पार्थिव देह बुधवार को उनके पैतृक गांव में पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार होगा।