January 20, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हिमाचल की पंचायत का ऐतिहासिक निर्णय, शादी व अन्य समारोहों में लगाई यह पाबंदियां, पढ़े पूरी खबर!

लाहौल घाटी की केलांग पंचायत ने शादी समारोहों, गोची, रलडाकस कार्यक्रमों में बीयर परोसने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पंचायत ने स्थानीय दूध के दाम 10 रुपये बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। रविवार को हुई ग्रामसभा में केलांग पंचायत ने ये अहम फैसले लिए। नाबालिगों को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए सभी लोगों की सहमति से विवाह व अन्य कार्यक्रमों में बीयर परोसने पर रोक लगाई गई है।

पंचायत ने निर्णय लिया कि केलांग में स्थानीय दूध अब 40 के बजाय 50 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से बिकेगा। शादियों में अपने रिवाज कायम रखने के लिए बाहरी तौर-तरीकों को बंद करने की बात भी हुई है।