February 11, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हिमाचल के पदक विजेता खिलाड़ियों की ईनामी राशि में भारी वृद्धि

हमीरपुर 24 जुलाई। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ओलंपिक्स, विंटर ओलंपिक्स, पैरा ओलंपिक्स, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों, पैरा एशियाई और पैरा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में भारी वृद्धि की है।
 इस संबंध में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ओलंपिक्स, विंटर ओलंपिक्स और पैरा ओलंपिक्स खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार रजत पदक विजेता की राशि 2 से बढ़ाकर 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेता की पुरस्कार राशि एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये की गई है।
 एशियाई और पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख की जगह अब 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। रजत पदक विजेता को 30 लाख की जगह ढाई करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख की जगह अब डेढ़ करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
 राष्ट्रमंडल और पैरा राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख की जगह अब 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। रजत पदक विजेता को 30 लाख की जगह 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख की जगह एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
-0-