जिला कुल्लू की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा के शिक्षक किशन लाल ने सोमवार सुबह भाला फेंक प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक जीता। दो दिन पहले उन्होंने एशिया मास्टर्स गेम्स में ही डिस्कस थ्रो में पहला स्वर्ण पदक जीता था।
उन्होंने कई देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। लाहौल-स्पीति जिला के दंदक गांव के रहने वाले किशन लाल ने कर्मभूमि कुल्लू के साथ अपने जिले का भी नाम चमकाया। वह इस प्रतियोगिता में भाला फेंक के साथ डिस्कस थ्रो, ट्रिपल जंप और बाधा दौड़ में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
More Stories
सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 100 पद
प्राकृतिक खेती में मिसाल बना गांव हरनेड़
फार्मेसी ऑफिसर (एलोपैथी) के भरे जाएंगे 19 पद