December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विस ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रूपए का योगदान

ऊना, 30 अगस्त – जिला मुख्यालय ऊना स्थित हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए चेक भेंट किया। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर के माध्यम से भेंट की गई इस सहायता राशि के मौके पर अकादमी के अध्यक्ष ने बताया की अकादमी के पदाधिकारियों ने यह राशि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बरसात के कारण उत्पन्न आपदा के चलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अपील का अनुसरण करते हुए आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए दी है। अतिरिक्त उपायुक्त ने अकादमी के पदाधिकारियों व स्टाफ सदस्यों का मानवीय सेवा में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जगीर सिंह कंवर (सेवानिवृत्ति), निदेशक कर्नल डीपी विशिष्ट व कुलदीप सिंह प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन विजय शंकर शर्मा के अलावा परमजीत सिंह, रवि कुमार तथा नरेंद्र सैनी भी उपस्थित थे।