December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन ने घोषित किया पोस्ट कोड 798 का रिजल्ट, इन युवाओं ने मारी बाजी!

हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन (एचपीयूएसएसए) लिमिटेड  भर्ती एजेंसी द्वारा हाल ही में (798) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. लिखित परीक्षा का परिणाम 6 मई 2023 को घोषित किया जाना था, लेकिन किन्ही (Administration Reasons) प्रशासनिक कारणों की वजह से घोषित नहीं किया जा सका. आज एजेंसी की  मीटिंग में फाइनल स्वीकृति मिलने के बाद आज  दिनांक 20/05/2023 को यह परिणाम घोषित कर दिया गया है. एजेंसी के सचिव विनीत कुमार ने बताया कि इसमें क्लर्क, इंडस्ट्री हेल्पर, सुपरवाइजर कम साइट इंजीनियर , हैडगार्ड सुरक्षा गार्ड, कैप्टन ,इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल , सिविल इंजीनियर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, बिलिंग एग्जीक्यूटिव ,पेट्रोल पंप अटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर, अकाउंटेंट, वेल्डर , असिस्टेंट मैनेजर, एमआई रिकवरी मैनेजर ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर रिसेप्शनिस्ट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, सिस्टम ऑपरेटर ,कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ,बैक ऑफिस एसोसिएट ,सेल्स मैनेजर, टोली  बॉय ,फूड डिस्पैच सुपरवाइजर , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मीटर रीडर एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर ,कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए   16 अप्रैल 2023 को ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका फाइनल परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. भर्ती एजेंसी को पूरे प्रदेश से इन पदों के लिए (687) आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से डॉक्यूमेंट की रिक्रूटनिंग करने के बाद  (389) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी, जिसमें से (290) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों में रोल नंबर की सूची:- 1204, 1213, 1217, 1229, 1231, 1235, 1240, 1245, 1249, 1258, 1262, 1273, 1276, 1280, 1281, 1290, 1293, 1307, 1320, 1323, 1336, 1341, 1348, 1354, 1365, 1378, 1386, 1397, 1407, 1415, 1421,  1429, 1443, 1450, 1457, 1466, 1475, 1477, 1489, 1495, 1500, 1507, 1515, 1527, 1545, 1557, 1568, 1576, 1588, 1599, 1605, 1621, 1638, 1657, 1669, 1679, 1695, 1704, 1725, 1733, 1739, 1747, 1766, 1785, 1792, 1799, 1812, 1817, 1825, 1840, 1853, 1864, 1876, 1888, 1896, 1911, 1920, 1936, 1948, 1966, 1971, 1978, 1983, 1989, 1999, 2110, 2115, 2121, 2139, 2156, 2178, 2186, 2199, 2209, 2218, 2228, 2234, 2239, 2247, 2263, 2276, 2287, 2299, 2300, 2311, 2328, 2332, 2348, 2355, 2363, 2369, 2386, 2390, 2410, 2415, 2427, 2443, 2458, 2466, 2481, 2490, 2499, 2512, 2525, 2532, 2546, 2552, 2560, 2568, 2571, 2582, 2609, 2617, 2623, 2635, 2649, 2660, 2668, 2678, 2690, 2701, 2714, 2721, 2727, 2738, 2753, 2759, 2768, 2777, 2787, 2798, 2806, 2815, 2825, 2836, 2849, 2856, 2861, 2876, 2885, 2892, 2900, 2911, 2919, 2931, 2938, 2950, 2958, 2965, 2973, 2986, 2994, 3001, 3011, 3024, 3033, 3044, 3055, 3066, 3071, 3085, 3098, 3115, 3123, 3137, 3146, 3153, 3170, 3185, 3199, 3207, 3220, 3232, 3243, 3251, 3264, 3276, 3280, 3295, 3313, 3322, 3330, 3347, 3353, 3359, 3378, 3389, 3405, 3410, 3421, 3433, 3450, 3456, 3468, 3478, 3492, 3510, 3519, 3538, 3547, 3551, 3568, 3570, 3585, 3597, 3636, 3680, 3695, 3715, 3779, 3798, 3830, 3856, 3885, 3897, 3910, 3966, 3978, 3999, 4010, 4025, 4047, 4063, 4089, 4109, 4115, 4120, 4137, 4166, 4176, 4188, 4197, 4225, 4240, 4248, 4255, 4263, 4278, 4287, 4293, 4299, 4307, 4313, 4322, 4330, 4336, 4340, 4344, 4349, 4356, 4359, 4363, 4366, 4370, 4376, 4378, 4388, 4395, 4412 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।

सफल हुए उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया 29 मई 2023 से लेकर 10 जून 2023 तक ऑनलाइन ही ली जाएगी. इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान/ HP (General Knowledge Latest) हिमाचल जीके के (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को आधे मिनट का समय दिया जाएगा. *महत्वपूर्ण सूचना:-* यहां स्पष्ट बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे , उन्हें भर्ती एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखाओं /कार्यालय के लिए (F.S.E.A) फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी. जिनका कार्य उम्मीदवारों के गृह जिला में ही रहेगा. जिनका कार्य भर्ती एजेंसी के (200) फॉर्म सेल करने पर ही आधारित रहेगा. ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने एमबीए मार्केटिंग और जिन्हें सेल्स का (1) (One Year Experience) वर्ष का अनुभव है. भर्ती एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को (8) माह का ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो कि मुख्य कार्यालय कंट्रोलिंग ऑफिस शिमला से ही रहेगा. एजेंसी द्वारा चुने गए फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट का मासिक वेतनमान 14560/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे . जबकि ड्यूटी टाइम सुबह 10:00 A M बजे से लेकर शाम 5:00 P.M बजे तक ही रहेगा . चुने गए उम्मीदवारों का कार्य उम्मीदवारों के संबंधित रोजगार कार्यालय /आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान/ निजी संस्थान/ डिग्री कॉलेज/ पंचायती राज विभाग/ कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान/ नगर परिषद से ही रहेगा. सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूचना भर्ती एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों के नाम सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी जाएगी . ऐसे उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में सेवारत नहीं है. जिनकी वार्षिक आय 1,50,000 से कम है . यह नियुक्तियां एजेंसी की दया याचना पर ही निर्भर रहेगी. सभी चुने गए फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट की नियुक्ति/ जॉइनिंग जून माह में करनी होगी . सभी चुने गए फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट को जॉइनिंग ऑर्डर उम्मीदवारों के पते पर भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे जाएंगे . भर्ती एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों के कार्य / कार्यकुशलता को देखकर भविष्य में इन्हें रेगुलर भी किया जा सकता है. भर्ती एजेंसी द्वारा फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट चुनने सिलेक्टेड करने की प्रक्रिया 22/05/2023 को सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक की जाएगी. उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जॉइनिंग आर्डर मिलने के बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र , पुलिस स्टेशन/ पुलिस अधीक्षक/ एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट/ कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट , 5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं उम्मीदवारों की बैंक खाता संख्या/ पासबुक भेजना अनिवार्य किया गया है, जिसमें प्रतिमाह उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान दिया जाएगा.

नोट :- भर्ती एजेंसी ने यहां स्पष्ट किया है, कि किसी भी उम्मीदवार का (Crime Record) अपराधिक रिकॉर्ड (F.I.R)/(एफ.आई.आर) फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट कोर्ट/ न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए, अगर नियुक्ति जॉइनिंग के बाद किसी भी उम्मीदवार का अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है , उसके उपरांत एजेंसी के पास उम्मीदवार को पद से निष्कासित (Terminate) करने का अधिकार “Right” एजेंसी के पास सुरक्षित रहेगा . इस सूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है.