हमीरपुर 19 अगस्त। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 65 हजार रुपये का अंशदान दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने शनिवार को इस राशि का चेक हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा को सौंपा। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की इस पहल के लिए उपायुक्त ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में विशेष रूप से स्थापित आपदा राहत कोष में प्राप्त अंशदान से जरुरतमंद और आपदा प्रभावित लोगों की मदद की जाती है। उपायुक्त ने कहा कि आम लोग अपनी नेक कमाई से आपदा राहत कोष में अंशदान दे सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग