February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हि०प्र० पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर द्वारासुरक्षा गार्डों, सुपरवाईजरों के लिए होगी स्क्रीनिंग

पूर्व सैनिकों के लिए 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक जिलावार होगी स्क्रीनिंग प्रक्रियाअधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क https://hpexservicemen.org चंबा, 7 दिसंबरसचिव हि०प्र० पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर दीप्ति मंढोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों, बोर्डों, संस्थाओं, एवं केन्द्रीय व राज्य सरकार के उपक्रमों, परियोजनाओं इत्यादि में सुरक्षा गार्डों, सुपरवाईजरों व अन्य सेवाओं को आउटर्सोस आधार पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में नई तैनाती के लिये सेवानिवृत पूर्व सैनिकों के लिये दिनांक 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक जिलावार स्क्रीनिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।स्क्रीनिंग प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक पूर्व सैनिक निगम के कार्यालय हमीरपुर में निगम की वेबसाइट पर दिये गये कार्यकम के अनुसार उपस्थित हो सकते हैं। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए निगम की अधिकारिक वेबसाइट एचपी एक्स सर्विसमैन डॉट ओआरजी(https://hpexservicemen.org) पर उपलब्ध है।