हमीरपुर 10 अगस्त। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 13 अगस्त को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते हीरानगर, बिजली बोर्ड विश्राम गृह, पक्का भरो, श्यामनगर, गोपालनगर, हिम अकादमी स्कूल, झनियारा, केंद्रीय विद्यालय, गंदा नौण, मटाहणी, आयकर कार्यालय, एडीआर सेंटर, झनियारी, दड़ूही, सलासी और आस-पास के इलाकों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी