December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 से 28 अक्टूबर तक होगी

चम्बा: कुछ तो खास है चंबा की हसीन वादियों में,हॉलीवुड फिल्म निर्माता काफी अरसे के बाद उपरांत आ रहे हैं फिल्म शूटिंग के लिए। हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे| जिसकी अनुमति अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई है ।चलो चंबा अभियान व चंबा अचंभा के तहत जिला की खूबसूरत वादियो व अनछुए क्षेत्रों को उजागर करने की दृष्टिगत प्रशासन के अथक प्रयास आज फलीभूत होते नजर आ रहे हैं ।हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने को लेकर उत्सुक है ।उपयुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा की हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे।फिल्म शूटिंग के संदर्भ में उपायुक्त ने फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आवश्यक कदम उठाने व सहयोग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं ।