November 9, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में डबल हुई सीटें, 5 जुलाई तक करें आवेदन

हमीरपुर 21 जून। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में संचालित किए जा रहे क्राफ्टमैनशिप सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन एंड बेवरेज सर्विस में अब सीटों की संख्या 30 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है। संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक युवा 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

दोनों पाठ्यक्रमों से संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट ihmhamirpur.in आईएचएमहमीरपुर.इन पर उपलब्ध है। इसके अलावा हेल्प डैस्क नंबर 94186-22786 या 98174-93382 पर भी संपर्क किया जा सकता है। पुनीत बंटा ने बताया कि होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर पर्यटन शिक्षा में गुणवत्ता का पर्याय बन चुका है। पढ़ाई के उच्च वातावरण, हरे-भरे परिसर के साथ संस्थान में आधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने युवाओं से इस संस्थान के प्रशिक्षण कोर्सों का लाभ उठाने की अपील की है।