November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल की जिला वासियों से अपील”

अक्सर सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कमरे में रूम हिटर ब्लोअर इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है मगर यह देखा गया है कि बंद कमरे में हीटर जलाने से कई लोगों की मौत के मामले सामने आते हैं उन्होंने जिला वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हीटर का उपयोग कमरे की हवा को गर्म करके तापमान बढ़ाने के लिए किया जाता है बंद कमरे में हीटर चलने से कमरे में ऑक्सीजन का स्तर घटने लगता है और वहां मौजूद नमी भी कम होने लगती है। इससे ज्यादातर लोगों को नांक बंद और ड्राई आई की समस्या आने लगती है। रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है और यह एक जहरीली गैस होती है।”उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में फोरलेन बनने से एक ओर जहां बड़ी सुविधा मिली है वहीं सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। उन्होंने सभी चालकों को कोहरे में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।उन्होंने वाहन चालकों से लो बीम पर हेडलाइट रखने,लाइन में वाहन चलाने,पीली लाइट को फॉलो करने, वाहनों के मध्य उचित दूरी का रखने, इंडीकेटर पर ध्यान रखने, फॉग लाइट का सहारा लेने, वाहनों की स्पीड को नियंत्रित रखने, वाहनों के पीछे रेडियम टेप लगवाने की अपील की ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।