December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अभियान के दूसरे दिन कुठारा जंगल में की बीजों की बुआई

चंबा 2 जुलाई: वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज बुआई सप्ताह के अंतर्गत आज भटियात वन परिक्षेत्र टीम के सभी सदस्यों, परिवार, मित्रों व सहयोगियों के साथ कुठारा जंगल में बीज बुआई कर द्वितीय दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कचनार अमलतास व आम के बीजों की बुआई की गई।गौरतलब है कि वनमंडल डलहौजी के तहत 1 से 7 जुलाई तक बीज बुआई सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रजातियों के बीजों को रोपित किया जा रहा है