December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शहरी इकाई ऊना के चुनाव संपन्न, भाग सिंह प्रधान, राजेश वरिष्ठ उपप्रधान व वरूण महासचिव!

ऊना 14 जून : हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शहरी इकाई ऊना का बुधवार को यहां बचत भवन में चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें उपायुक्त कार्यालय के भाग सिंह को प्रधान चुना गया, जबकि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के राजेश कुमार वरिष्ठ को उपप्रधान तथा उच्च शिक्षा विभाग के वरूण कुमार को महासचिव चुना गया। चुनाव अधिकारी रविन्द्र शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी मंजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न चुनाव में सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया। जबकि ज़िला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान रमेश ठाकुर व महासचिव तारा सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त राजेश चौधरी, संजीव मारकर, भरतभूषण, इंदूवाला, अश्विनी कुमार, रिचा शर्मा, कुलदीप सिंह मान, सुरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, संजय कुमार, रमन कुमार, चमेल सिंह तथा अशोक कुमार के नाम ज़िला प्रतिनिधि के रूप में नामित किये गये। नवनिर्वाचित प्रधान भाग सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महासंघ की कार्यकारिणी का चयन अगली बैठक में कर लिया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की मांग एवं समस्या को महासंघ के ध्यान में लाएं ताकि उस पर उचित निर्णय लेकर कार्रवाई की जा सके