December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण कार्यों में लाई जाए तेजी—अपूर्व देवगन

चंबा , 18 सितंबर: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने ज़िला में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में समन्वित प्रयासों की आवश्यकता जताई है । उपायुक्त ने आज ज़िला स्तर पर कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों के तहत प्रगति की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण को लेकर प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्व देवगन ने असंतोष जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किए । उपायुक्त ने निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण को खंड विकास अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश भी दिए । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विगत समय के दौरान लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर उपायुक्त ने विशेषकर कम लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतों में जानकारी एवं जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने के निर्देश जारी किए । उपायुक्त ने किशोरियों में व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित जागरूकता गतिविधियों को और अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने को भी कहा । इस दौरान पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय संबल योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर , विधवा पुनर्विवाह योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा भी की गई । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। उपायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर तथा पांगी पर भी कड़ा संज्ञान लिया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राकेश कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, उपनिदेशक एवं प्रयोजन अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. किरण शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, प्रभारी सखी वन स्टॉप सेंटर मधुबाला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।