March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आईटीआई ऊना में अयोजित रोजगार मेले में 31 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार

ऊना – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मैसर्ज़ ग्रासिम इंडस्ट्रिज़ लिमिटेड, गांव धनशौ पंजाब और बीटू हाईटेक साईकिल वैली, मैसर्ज़ स्वराज़ ईज़न लिमिटेड मोहाल व मैसर्ज़ हिम टेक्नोफोर्ज़ लिमिटेड बद्दी साक्षात्कार के लिए शामिल हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई अंशुल भारद्वाज ने बताया कि रोजगार मेले में भिन्न-भिन्न आईटीआई के 39 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया जिसमें 31 प्रशिक्षुओं का चयन कम्पनियों द्वारा नियमित व एनएपीएस के तहत किया गया। उन्होंने बताया कि कम्पनियों द्वारा एक वर्ष का अनुभव रखने वाले प्रशिक्षुओं को 12,688, दो वर्ष के अनुभव वाले को 13,598 व तीन साल के अनुभव वालों को 14,638 रूपये मासिक वेतन(सीटीसी) प्रस्तावित किया गया।