ऊना, 20 जुलाई – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में वीरवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कार एवम् मोटर्स लिमिटेड अम्ब तथा रॉकमैन प्राइवेट लिमिटेड (हीरो ग्रुप) लुधियाना ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि रोजगार मेले में रॉकमैन प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना के लिए 11 प्रशिक्षुयों को एनएपीएस के अंतर्गत चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि चयनित ट्रेनी अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 11, 200 रुपये मासिक वेतन प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय कार एवं मोटर्स लिमिटेड अम्ब द्वारा वेल्डर तथा टर्नर ट्रेड्स के 5 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया जिन्हें 11,500 रूपये मासिक वेतन प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य ने बताया कि ऐसे रोजगार मेले संस्थान में हर माह की 20 तारीख को आयोजित किए जाएंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं
नादौन में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार जानिए कब