March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आईटीआई ऊना में 24 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

ऊना – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 24 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा जिसमें मैसर्ज़ ग्रासिम इंडस्ट्रिज़ लिमिटेड, गांव धनशौ पंजाब, मैसर्ज़ स्वराज़ ईज़न लिमिटेड मोहाल व मैसर्ज़ यस्वी अकेडमी फॉर स्किल एसएएस नगर मोहाली जैसी कम्पनियां भाग लेगी। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलैक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, मकैनिक टेªक्टर, मैकेनिक डीजल, मकैनिक मोटर व्हीकल, इंस्टूªमेंट मकैनिक, इलैक्ट्रॉनिक्स टेªडों में कोर्स पूरा कर चुके पुरूष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कैम्पस साक्षात्कार में सीधे नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभियार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा निहित अर्धकुशल कारीगरों के समान वेतन देय होगा तथा प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभियार्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार वृत्तिका देय होगी।