December 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आईटीआई हमीरपुर में युवाओं को मौके पर ही दिए नियुक्ति पत्र

हमीरपुर 14 नवंबर। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, परवाणु और पंचकूला की विभिन्न कंपनियों में कई पदों को भरने के लिए अलायंस जॉब एजेंसी ने वीरवार को आईटीआई हमीरपुर में युवाओं के साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार में चयनित 30 युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने बताया कि इन साक्षात्कार में विभिन्न जिलों के दसवीं एवं बारहवीं पास, आईटीआई और पॉलीटैक्निक डिप्लोमाधारक और बीटैक डिग्रीधारक युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सिनर्जी कंपनी के लिए 5 अभ्यर्थियों, एमटी ऑटोक्राफ्ट कंपनी के लिए 12, न्यूरेका लिमिटेड के लिए 8, इंडिया सर्किट लिमिटेड के लिए 3 और जेएसके इलेक्ट्रिकल कंपनी के लिए 2 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से 20 हजार रुपये तक मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें कंपनी की ओर से ईपीएफ, ईएसआई, ओवर टाइम भत्ता, वर्दी एवं सुरक्षा किट, सस्ता खाना और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं तथा कैंपस इंटरव्यू के आयोजन के लिए अलायंस जॉब एजेंसी की टीम का धन्यवाद किया।