बिलासपुर 23 जुलाई 2023: विधायक राजेश धर्मानी ने आज घुमारवीं में सभी विभागों के अधिकारियों , पंचायत के प्रतिनिधियों पंचायत समिति के सदस्यों से विधानसभा घुमारवीं में बारिश से हुए नुकसान का रिपोर्ट ली ।बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के साथ खड़ी है और भारी बारिश के कारण हुए सभी व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए है।उन्होंने बताया कि गत दिनों जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने जल्द से जल्द लोगों को राहत राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे जिसको अमलीजामा पहनाते हुए अधिकारियों ने रिपोर्ट एकत्रित कर राहत राशि जारी कर दी गई है।उन्होंने बताया की घुमारवीं उपमंडल मंडल में 8 करोड़ 56 लाख रुपए की बारिश से नुकसान हुआ है। उपमंडल घुमारवीं में विभिन्न जगहों पर लोक निर्माण विभाग अथवा पंचायतों के अन्तर्गत डंगों, शौचालयों, पशुशालाओं व सड़कों की रिपोर्ट सभी उप उपमंण्डलों से प्राप्त हो गई है जिसमें प्रक्रिया की पूर्ति कर अनुमोदित कर दिया जाएगा।उन्होंने कहां की कहा कि लोगों को उनकी व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई के लिए सरकार बरसात खत्म होने का इंतजार नहीं करेगी और समय पर राहत राशि जारी कर देगी। उन्होंने बताया कि घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत अब तक 20 घरों के लिए एक एक की राहत राशि जारी कर दी गई है।उन्होंने कह कि बिलासपुर जिला प्रशासन ने तीव्रता से कार्य करते हुए जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकड़ा मात्र चार दिन में एकत्रित किया। अब मनरेगा के तहत होने वाले 2413 कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया गया है।इसमें सड़क, गोशाला, रिटेनिंग बॉल, शौचालय और अन्य निर्माण व मरम्मत के कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बिलासपुर पहला जिला है जहाँ इतने कम समय में भी कोई नुकसान बचता है तो वह रिकॉर्ड एकत्रित कर मनरेगा सेल्फ के व्यक्ति प्रशासन से संपर्क करे।उपायुक्त ने कहा कि इस बजट में सदर में 38, घुमारवों में 37 अंत में 73 सड़कें, सदर में भूमि सुधार के 26, घुमारवीं में 12, सदर में रिटेनिंग पॉल के 642, घुमारवीं में 809, झंडूता में 422, श्री नयना देवी जी में 40 कार्य शामिल हैं। इसके अलावा सौचालय के सदर में 14. घुमारवीं में नी, झंडूता में पांच, श्री नयना देवी में चार कार्य होंगे।गोशाला के सदर में 87, घुमारवीं में 80 झंडुता में 36, श्री नयना देवी में 56 कार्य होंगे। वहीं अन्य कार्यों में जिले में 23 कार्य शामिल हैं, जिनके लिए बजट स्वीकृत हुआ है।उन्होंने कहा कि शौचालय के लिए 12 हजार, भूमि सुधार के लिए एक लाख, व्यक्तिगत रिटेनिंग वॉल के लिए 50 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी घर पूरी तरह से नहीं टूटा है। जो भी नुकसान हुआ है उसकी मरम्मत के लिए कार्य आवंटित हो गए हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व