चंबा 7 अक्टूबर: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर समर्थ-2023 अभियान के तहत आज आज उपमंडल भटियात के तहत मेन बाजार सिहुँता और मेन बाजार चुवाड़ी में लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।जागरूकता कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध प्रिया म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को आपदा न्यूनीकरण के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।कलाकारों ने बताया कि हिमाचल भूकम्प, भूस्खलन व हिमस्खलन जैसे कई प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। ऐसे में हर व्यक्ति को आपदा के बचाव के बारे में जानकारी होना बेहतर आवश्यक है ताकि आपदा के समय बेहतर राहत एवं बचाव कार्य कर नुकसान को कम किया जा सके।उन्होंने गीत ,संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भवनों का निर्माण कार्य भूकंपरोधी तरीके से ही करना चाहिए।कलाकारों ने ‘लघु नाटिका समर्थ’ के माध्यम से बताया कि अचानक आई आपदा के दौरान धैर्य रखना आवश्यक है। आपदा की स्थिति में जागरूक व्यक्ति किसी भी प्रकार के नुकसान को न्यून करने में सहायक सिद्ध होता है। कलाकारों ने यह भी बताया कि आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1070 संपर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं
नादौन में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार जानिए कब