December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों की दें सूचना

भोरंज 19 जुलाई। तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने भोरंज उपमंडल के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि अगर प्राकृतिक आपदा से उनका मकान क्षतिग्रस्त हुआ है तो वे इसकी सूचना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भी दें। उन्होंने ऐसे आपदा प्रभावित परिवारों से अपील की है कि वे दो दिन के भीतर मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना सभी तथ्यों, फोटो, पंचायत प्रधान की रिपोर्ट और अन्य आवश्यक औपचारिकताओं सहित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय भोरंज में जमा करवाकर आवेदन प्रपत्र प्राप्त करें, ताकि इस संबंध में अगली कार्रवाई की जा सके।