चंबा,12 अक्तूबर: युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों द्वारा उप मंडलसलूणी के बस स्टैंड सलूणी व सुंडला बाजार में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से आपदा से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। कलाकारों द्वारा उपस्थित जनसमूह को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों और बचाव के उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश युवा हिमालय पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है और भूकम्प, भूस्खलन, हिमस्खलन जैसे कई प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान को न्यून किया जा सके।ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान