March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आयुर्वेद फार्मासिस्ट 25 तक करवाएं रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण

ऊना, 17 फरवरी – निदेशक आयुर्वेद हिमाचल प्रदेश द्वारा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पांच पदो ंके लिए बैचवाइज़ भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इन पांच पदों में एक पद अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक, दो पद अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक, एक पद अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक तथा एक अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए हैं। यह जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि ज़िला ऊना के उक्त श्रेणी के लिए पात्र आयुर्वेद फार्मासिस्ट ने यदि अपना नाम ज़िला रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है, वह 25 फरवरी से पहले अपना नाम सम्बन्धित रोज़गार कार्यालय की सम्बन्धित वैवसाइट https://eemis.hp.nic.in में दर्ज करवा लें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975226063 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।