धर्मशाला, 1 सितम्बर। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण धर्मशाला की बैठक 12 सितंबर को शिमला स्थित परिवहन विभाग के निदेशालय में होगी। इस बैठक में वाहनों के परमिट से संबंधित मामले रखे जाएंगे। आरटीओ धर्मशाला प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला कांगड़ा के इच्छुक वाहन मालिक तथा प्रार्थी अपना आवेदन पूर्ण दस्तावेजों सहित 8 सितम्बर तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि जिन प्रार्थियों ने पूर्व में रूट संख्या 19, 20 व 22 हेतु आवेदन किया था, वे स्वयं क्षेत्रीय परिवहन प्राधीकरण की इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की है कि अगर उनके वाहन या परमिट से संबंधित कोई मामला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय धर्मशाला के माध्यम से उक्त बैठक में रखा जाना है तो वे सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अपने आवेदन 8 सितंबर शाम तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व