December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

इंद्र दत्त लखनपाल ने गांव-गांव जाकर लिया नुकसान का जायजा

बड़सर 10 जुलाई। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उनका हालचाल पूछा तथा सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित गांवों में पहुंचे इंद्र दत्त लखनपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित लोगों को फौरी राहत एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करें।इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रदेशवासियों के साथ है और बचाव एवं राहत कार्यों को तत्परता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से सड़कों, पेयजल योजनाओं, विद्युत लाइनों और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों को इन आवश्यक सेवाओं को तत्परता के साथ बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।विधायक ने गांव टिप्पर, कड़साई, भेवड़ सेहली, ननावां, जोल, दियोटा, नौहला, कोटला और कई अन्य गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर विधायक के साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान, पार्टी के अन्य पदाधिकारी तथा क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।