March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

इवान सिक्योरिटी फंक्शन में भरे जाएंगे पद, साक्षात्कार इस दिन

ऊना, 1 अगस्त। मैसर्ज़ इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड शिमला द्वारा 70 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों में सुरक्षा गार्ड के 60 पद और सुरक्षा सुपरवाइज़र के 10 पद शामिल है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 6 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 7 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीए होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 36 वर्ष तथा प्रतिमाह वेतन 12 से 25 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्रों से साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94182-17918, 82218-62918 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।