February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उखली, मैड़, दैण और अन्य गांवों में 17 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 13 दिसंबर। विद्युत उपमंडल भोटा के अंतर्गत मैड़ फीडर की लाइनों की आवश्यक मरम्मत तथा पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 17 दिसंबर को मैड़, उखली, सनेड, फाफन, पांडवीं, दैण, मनसूई और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।सहायक अभियंता राजेश भारद्वाज ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।