March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं ने 28 तक ई-केवाईसी नहीं करवाई तो नहीं मिलेगी गैस

हमीरपुर । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। इस तिथि तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रसोई गैस उपभोक्ताओं को अगले महीने से सिलेंडर नहीं मिलेगा और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो सकती है। हमीरपुर के भोटा चौक स्थित शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी के प्रबंधक संजीव ढडवाल ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 28 फरवरी तक इन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। संजीव ढडवाल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले सभी उपभोक्ताओं से 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवाने की अपील की है।