March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उतराला से होली सड़क मार्ग महत्वकांक्षी परियोजना : किशोरी लाल

बैजनाथ, 4 जनवरी – मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शिता और जनकल्याण में ऐतिहासिक निर्णय लेने से हिमाचल प्रदेश में विकास की नईं गाथा लिखने का अध्याय प्रारम्भ हुआ है। मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने गुरुवार को बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की महत्वकांक्षी उतराला से होली सड़क मार्ग परियोजना के कार्य का निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की। सीपीएस लोक निर्माण के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ बकलूड पहुंचे और सड़क के कार्य का निरीक्षण किया और विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उतराला से होली सड़क लोगों की वर्षों पुरानी मांग है। उन्होंने कहा कि सड़क के बनने से उतराला से होली की दूरी केवल 56 किलोमीटर रह जायेगी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से एक लोगों के समय और धन में बचत होगी वहीं पर्यटन गतिविधियों को बहुत अधिक बढ़वा मिलने से स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इस सड़क के कुल क्षेत्र का साढ़े 32 किलोमीटर क्षेत्र बैजनाथ लोक निर्माण मंडल के अधीन में आता है जबकि शेष भाग भरमौर लोक निर्माण मंडल में आता है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ मंडल का क्षेत्र जालसू जोत तक आता है । उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत 13.200 किलोमीटर का कार्य आवंटित किया जा चुका है और इसपर सड़क निर्माणक कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद शेष सड़क निर्माण कार्य को दो चरणों करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें ज़िला कांगड़ा की सीमा में 13.200 किलोमीटर से आगे 20 किलोमीटर तक पहले चरण में सड़क का निर्माण होगा तथा शेष कार्य दूसरे चरण में होगा। उन्होंने कहा कि 13 से 20 किलोमीटर के बीच में एक बड़े पुल का निर्माण बोना नाला पर होना है जिसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है लगभग दो महीने में इसकी डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी । इस अवसर पर जिला आदिवासी कांग्रेसअध्यक्ष पृथी करोटी , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, महिंद्र डोहरी , मिलाप भट्ट , मदन ठाकुर , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद सहित लोक निर्माण तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।