ऊना, 1 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता जीवन लता को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और माताओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया। इस उपलब्धि के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना नरेंद्र कुमार ने भी जीवन लता को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार विशेष रूप से जीवन लता के द्वारा गांवों में बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए किए गए अथक प्रयासों और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए सराहनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने जीवन लता को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस सम्मान से उनमें नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, जो उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने में मदद करेगा।बता दें, जीवन लता रक्कड़ कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र टब्ब-दो में आंगनबाड़ी वर्कर के पद पर कार्यरत हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हिमाचल प्रदेश की पांच आंगनबाड़ी वर्करों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवाजा गया जिसमें जीवन लता ने नोडल अधिकारी के तौर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
himachaltehalakanews
More Stories
नरदेव कंवर ने कामगार कल्याण बोर्ड के लिए प्रस्तावित भवन का किया निरीक्षण
शिव अकैडमी भडोली में मेगा रन का आयोजन, समाजसेवी पवनजसी व यशवंत सिंह मोंटी ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मज़बूती के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग डिजिटल कार्यप्रणाली अपनाए: मुख्यमंत्री