ऊना, 31 अक्तूबर – राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में राजस्व के इंतकाल संबंधी लंबित पडे़ मामलों का निपटारा करने के लिए 30 व 31 अक्तूबर को विशेष अभियान चलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि उपमंडल ऊना के तहत 30 व 31 अक्तूबर को राजस्व के कुल 416 इंतकाल संबंधी मामले निपटाए गए। उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को ऊना तहसील के तहत 138 तथा उप तहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा के तहत 76 इंतकाल मामलों का निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त 31 अक्तूबर को ऊना तहसील के तहत 150 तथा उप तहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा के तहत राजस्व संबंधी 52 इंतकाल मामलों का निराकरण किया गया।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा